ट्रेडिशनल वियर लवर हैं माधुरी दीक्षित

Source:@madhuridixitnene/Insta

ट्रेडिशनल अटायर

माधुरी दीक्षित ट्रेडिशनल वियर कैरी करना बेहद पसंद करती हैं। वो अक्सर ट्रेडिशनल लुक में अपनी दिलकश तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

Source:@madhuridixitnene/Insta

व्हाइट साड़ी

माधुरी ने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी है। इस साड़ी में गोल्डन बॉर्डर दिया हुआ है जो इसे अलग लुक दे रहा है।

Source:@madhuridixitnene/Insta

साड़ी लव

माधुरी कई रिलीटी शो को जज कर चुकी हैं। उन्हें अक्सर सेट पर साड़ी पहने देखा जाता था। एक्ट्रेस साड़ी कैरी करना बेहद पसंद करती हैं।

Source:@madhuridixitnene/Insta

ग्रीन साड़ी

इस ग्रीन साड़ी में माधुरी बला की खूबसूरत लग रही हैं। मिनिमम मेकअप और ओपन हेयर के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया है।

Source:@madhuridixitnene/Insta

मरून सूट

माधुरी इस मरून अनारकली सूट में बेहद स्टनिंग लग रही हैं। कानों में ईयररिंग्स के साथ उन्होंने इस लुक को एक्सेसराइज किया है।

Source:@madhuridixitnene/Insta

व्हाइट लहंगा 

माधुरी ने व्हाइट कलर का लहंगा कैरी किया है। इसे उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स के साथ टीमअप किया है।

Source:@madhuridixitnene/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

लाल सूट पहन सरगुन मेहता ने फैंस को किया घायल