Mar 16, 2024
लैक्मे फैशन वीक 2024 में बॉलीवुड हसीनाओं का एक बार फिर से रैंप पर ग्लैमरस अवतार देखने को मिला। फैशन वीक के तीसरे दिन बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर भी रैंप पर नजर आईं।
Source: jansatta
इस दौरान शनाया का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला। उन्होंने व्हाइट कलर की कोट शेप वाली मिनी ड्रेस पहनकर रैंप पर वॉक किया।
शनाया कपूर ने फेमस डिजाइनर अनामिका खन्ना के लिए रैंप पर वॉक किया। डिजाइनर ने इस ड्रेस को बाइकर स्टड से इंस्पायर होकर अर्बन वियर को नया रूप देने की कोशिश की है।
Source: jansatta
ग्लैमरस लुक को कंप्लीट करते हुए शनाया ने व्हाइट शर्ट ड्रेस पहनी जिसके ऊपर ब्लैक और गोल्डन वर्क किया हुआ था।
शर्ट फुल स्लीव्स थी, जिसके साथ उन्होंने गले में कई सारे गोल्डन चेन, मैचिंग कंगन और लॉन्ग ब्लैक बूट्स वियर किया था।
Source: jansatta
फैशन रैंप वॉक के लिए शनाया कपूर ने सटल मेकअप के साथ वेवी लुक में अपने बालों को ओपन रखा था।
Source: jansatta
लैक्मे फैशन वीक से शनाया कपूर का ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Source: jansatta
शनाया कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही करण जोहर द्वारा निर्मित फिल्म 'बेधड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं हैं।
Source: jansatta
होली पार्टी में ईशा अंबानी ने पहनी कलरफुल अप-साइकल्ड ड्रेस, जानें इसकी कीमत