नए बॉसी लुक में कियारा आडवाणी, ट्राई पीस सूट सेट में धड़काया फैंस का दिल

कियारा आडवाणी बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक हैं। वह जब भी फैशन के लिए कुछ नया ट्राई करती हैं तो उसे अपने फैंस के साथ जरूर शेयर करती हैं।

हाल ही में कियारा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह बॉसी लुक में नजर आ रही हैं।

इन तस्वीरों में कियारा आडवाणी को ग्रे कलर के ट्राई पीस कॉलर पावर सूट सेट में देखा जा सकता है।

कियारा ने अपने लुक को स्टाइलिश लुक देने के लिए मैचिंग लॉन्ग जैकेट के साथ पेयर किया है।

कियारा आडवाणी ने अपने इस लुक को एक खूबसूरत नेकपीस और मैचिंग ब्रेसलेट के साथ एक्सेसराइज किया है।

कियारा आडवाणी ने अपने आउटफिट को ग्रे कलर के फुटवियर के साथ पेयर किया है।

हेयरस्टाइल की बात करें तो कियारा आडवाणी ने अपने बालों को मेसी स्टाइल में सेट किया है।

कियारा ने अपने बॉसी लुक के लिए न्यूड मेकअप रखा है। न्यूड और ग्लॉसी लिप कलर में उनका चेहरा काफी ग्लो कर रहा है।

कियारा आडवाणी का नया बॉसी लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उनकी तस्वीरों पर फैन्स ने जमकर प्यार बरसाया है।