Kiara Advani के सेंशुअल लुक पर फिदा हुए सिद्धार्थ, बोले- मुझे भी पिंक रंग दो

Mar 05, 2023Vivek Yadav

Source:@kiaraaliaadvani/Insta

नई नवेली दुल्हन एक्ट्रेस कियारा आडवाणी शादी के बाद अपने काम पर तो लौटते ही इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है। एक्ट्रेस की नई हॉट तस्वीरों ने फैंस की धड़कनें तेज कर दी है।

उनकी इस तस्वीरों पर सिर्फ फैंस का ही दिल नहीं आया है। बल्कि उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा भी फिदा हो गए हैं।

फिदा हुए सिद्धार्थ

कियारा ने अपनी शिमरी पिंक जंपसूट तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो बेहद ही सिजलिंग अवतार में नजर आ रही हैं।

पिंक जंपसूट में कातिलाना पोज

दरअसल, कियारा ने ये लुक WPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए अपनाया था। धमाकेदार फरफॉर्मेंस के साथ ही कियारा अपने लुक को लेकर भी चर्चा में छा गई हैं।

परफॉर्मेंस से ज्यादा लुक चर्चा में

इस लुक के साथ कियारा ने बोल्ड आई मेकअप किया है। साथ में पिंक ब्लशर, न्यूड लिप्स और कर्ली हेयर में एक्ट्रेस बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं।

मेकअप ने बनाया और ग्लैम

अपने लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए कियारा आडवाणी ने सिल्वर बूट्स कैरी किया है। उनके इस लुक पर पति सिद्धार्थ भी फिदा हो गये हैं और उन्होंने कमेंट किया कि, मुझे भी पिंक रंग दो।

सिद्धार्थ बोले- मुझे भी पिंक रंग दो