Aug 30, 2023Vivek Yadav

साड़ी और काले चश्मे में दिखा कीर्ति सुरेश का स्वैग भरा अंदाज

Source:@keerthysureshofficial/Insta

साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश का फैशन सेंस कमाल का है।

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है।

इन तस्वीरों में कीर्ति सुरेश साड़ी में नजर आईं जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।

कीर्ति सुरेश ने व्हाइट कलर की सिल्क साड़ी पहनी हैं जिसपर गोल्डन डॉट डिजाइन है।

इस साड़ी का बॉर्डर गोल्डन कलर का है और ब्लाउज काफी स्टाइलिश है।

खुले बालों और काले चश्में में कीर्ति सुरेश का स्वैग भरा अंदाज देखने को मिल रहा है।