कोरियन ड्रामा ही नहीं, नेल आर्ट भी कर रहा है दिलों पर राज, आप भी ट्राई करें ये नया ट्रेंड

Jul 15, 2025, 05:23 PM
Photo Credit : ( Pinterest )

आजकल K-Drama का क्रेज हर जगह दिखाई देता है — फिर चाहे बात फैशन की हो, स्किनकेयर की या फिर नेल आर्ट की! कोरियन ब्यूटी वर्ल्ड ने अब नेल आर्ट की दुनिया में भी तहलका मचा दिया है।

Photo Credit : ( Pinterest )

अगर आप भी अपने लुक में कोरियन टच चाहती हैं, तो कोरियन नेल आर्ट ट्रेंड को जरूर आजमाएं।

Photo Credit : ( Pinterest )

हम बात कर रहे हैं खूबसूरत कोरियन नेल आर्ट डिजाइन्स की, जिन्हें आप घर पर भी ट्राई कर सकती हैं — और अपने नाखूनों को दे सकती हैं स्टाइलिश और क्लासी टच।

Photo Credit : ( Pinterest )

ग्लॉसी न्यूड फिनिश

कोरियन नेल आर्ट का पहला गोल्डन रूल है — Less is More। न्यूड और सॉफ्ट पिंक शेड्स को ग्लॉसी टच देकर बेहद क्लासी लुक तैयार किया जाता है। ये डिजाइन वर्किंग वुमन और कॉलेज गर्ल्स दोनों के लिए परफेक्ट है।

Photo Credit : ( Pinterest )

मिनिमल हार्ट और स्टार डिजाइन

हल्के रंग की बेस पर छोटे-छोटे हार्ट या स्टार शेप्स — कोरियन गर्ल्स का फेवरेट लुक! ये नेल आर्ट क्यूटनेस के साथ-साथ एक फ्रेश वाइब भी देता है, जो हर सीजन में ट्रेंडी लगता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

ग्लिटर पॉप

अगर आप पार्टी के लिए कुछ खास चाहती हैं तो कोरियन स्टाइल ग्लिटर नेल्स जरूर ट्राई करें। न्यूड बेस पर हल्का सा सिल्वर या रोज़ गोल्ड ग्लिटर बहुत ही एलिगेंट लगता है। ये लुक रॉयल भी है और बहुत ही इंस्टा-रेडी भी!

Photo Credit : ( Pinterest )

जेल ब्लश नेल्स

ब्लश पिंक या बेबी पीच शेड्स में किया गया जेल नेल आर्ट ऐसा लगता है जैसे नाखूनों पर नेचुरल रंग हो। यह डिजाइन कोरियन गर्ल्स की फेवरेट लिस्ट में टॉप पर है, और यह हर स्किन टोन पर सूट करता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

ट्रांसपेरेंट बेस विद रैंडम पैटर्न

कोरियन ट्रेंड में अब एक नया एक्सपेरिमेंट देखने को मिल रहा है – ट्रांसपेरेंट बेस पर रेंडम कलर ब्लॉक्स, मेटैलिक स्ट्रिप्स या डॉट्स। ये डिजाइन उन लोगों के लिए है जो थोड़े डिफरेंट और फंकी लुक्स पसंद करते हैं।

Photo Credit : ( Pinterest )

कोरियन नेल आर्ट क्यों है इतना पॉपुलर?

इसका लुक मिनिमल लेकिन इनोवेटिव होता है। नेल्स को नुकसान पहुंचाए बिना लाइट और सॉफ्ट फिनिश दिया जाता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

ये हर मौके – ऑफिस, डेट, पार्टी या ट्रैवल के लिए परफेक्ट रहता है। फोटोस में हाथ खूबसूरत दिखते हैं, खासकर सोशल मीडिया पोस्ट्स में!

Photo Credit : ( Pinterest )

कैसे करें ट्राई?

आप किसी लोकल नेल सैलून में जाकर अपने फेवरेट डिजाइन्स दिखा सकती हैं या फिर घर पर ही ट्राई करें press-on nails, nail stickers और easy DIY nail paints से।

Photo Credit : ( Pinterest )

अगर आपको भी K-Beauty का क्रेज है, तो कोरियन नेल आर्ट एक बार जरूर ट्राई करें। यह न सिर्फ आपके लुक को नया टच देगा, बल्कि हर कोई पूछेगा – “कहां से करवाया?”

Photo Credit : ( Pinterest )

तो देर किस बात की? अपने रैंडम नेल आर्ट डिज़ाइन्स को ट्रेंडिंग कोरियन स्टाइल में ढालिए और बन जाइए इंस्टा-रेडी फैशन आइकन!

Photo Credit : ( Pinterest )