Jun 19, 2023Vivek Yadav

Source:@jannatzubair29/Insta

फैंस को भा रहा जन्नत जुबैर का अरेबिक लुक

टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें उनका अरेबिक लुक देखने को मिल रहा है।

दरअसल, जन्नत जुबैर रहमानी का जल्द ही गाना 'कायफा हलुका' आने वाला है।

इसी गाने का प्रमोशन करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।

इस गाने में एक्ट्रेस का अरेबिक लुक देखने को मिलने वाला है।

जन्नत जुबैर रहमानी ने क्रॉप टॉप पहना है जिसके साथ उन्होंने ट्यूब शॉर्ट स्कर्ट मैचिंग किया है।

जन्नत जुबैर का ये अरेबिक लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें