Source: @janhvikapoor/Insta

मरून लहंगे में जान्हवी कपूर ने बिखेरा जलवा

Source: @janhvikapoor/Insta

स्टाइल और फैशन

जाह्नवी कपूर स्टाइल और फैशन को लेकर जानी जाती हैं। वो अपनी मां श्रीदेवी से काफी इंस्पायर्ड हैं।

Source: @janhvikapoor/Insta

लेटेस्ट फोटोशूट

जान्हवी कपूर ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। 

Source: @janhvikapoor/Insta

मरून लहंगा

उन्होंने मरून लहंगे में फोटोशूट कराया है जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं। 

Source: @janhvikapoor/Insta

हाल्टर-नेक ब्लाउज़

इसके साथ उन्होंने हाल्टर-नेक मरून ब्लाउज़ भी कैरी किया है।

Source: @janhvikapoor/Insta

मेकअप

इस आउटफिट पर उन्होंने न्यूड मेकअप लुक ट्राय किया है जो एक्ट्रेस पर काफी जच रहा है।

Source: @janhvikapoor/Insta

इयररिंग

जान्हवी ने अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए गोल्डन इयररिंग्स भी पहना है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें