रंगों के त्योहार होली में अब कुछ ही दिन बचे हैं और ग्लैमर जगत में प्री-होली पार्टियां शुरू हो गई हैं। हर साल की तरह इस साल भी बी-टाउन स्टार्स ने एक शानदार प्री-होली पार्टी में शिरकत की, जिसे ईशा अंबानी ने होस्ट किया था।
इस आलीशान पार्टी में प्रियंका चोपड़ा, आयुष्मान खुराना, शिल्पा शेट्टी, ओरी, अथिया शेट्टी, माधुरी दीक्षित समेत कई सेलेब्स शामिल हुए।
लेकिन पार्टी में इन सेलेब्स से ज्यादा ईशा अंबानी की ड्रेस ने सबका ध्यान खींचा।
ईसा ने इस दौरान कलरफुल अप-साइकल्ड ड्रेस पहनी हुई थी।
ईशा के इस कलरफुल मल्टी कलर कॉर्सेट गाउन को इंडी डिजाइनर अश्विन त्यागराजन ने डिजाइन किया है।
इस अप-साइकल्ड बनारसी फ्लोर लेंथ गाउन को बनाने में उन्हें 100 घंटे से ज्यादा का समय लगा है।
अश्विन त्यागराजन की ऑनलाइन शॉप पर इस ड्रेस की कीमत 68,000 रुपये बताई गई है।
बसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह स्ट्रैपलेस ड्रेस बनारसी कपड़ों के स्क्रैप से बनाई गई है जो बनारसी लहंगों का एक बड़ा कलेक्शन बनाने के बाद बच गए थे।