Mar 16, 2024

होली पार्टी में ईशा अंबानी ने पहनी कलरफुल अप-साइकल्ड ड्रेस, जानें इसकी कीमत

Archana Keshri

रंगों के त्योहार होली में अब कुछ ही दिन बचे हैं और ग्लैमर जगत में प्री-होली पार्टियां शुरू हो गई हैं। हर साल की तरह इस साल भी बी-टाउन स्टार्स ने एक शानदार प्री-होली पार्टी में शिरकत की, जिसे ईशा अंबानी ने होस्ट किया था।

Source: bulgari

इस आलीशान पार्टी में प्रियंका चोपड़ा, आयुष्मान खुराना, शिल्पा शेट्टी, ओरी, अथिया शेट्टी, माधुरी दीक्षित समेत कई सेलेब्स शामिल हुए।

Source: bulgari

लेकिन पार्टी में इन सेलेब्स से ज्यादा ईशा अंबानी की ड्रेस ने सबका ध्यान खींचा।

Source: anaitashroffadajania/instagram

ईसा ने इस दौरान कलरफुल अप-साइकल्ड ड्रेस पहनी हुई थी।

Source: bulgari

ईशा के इस कलरफुल मल्टी कलर कॉर्सेट गाउन को इंडी डिजाइनर अश्विन त्यागराजन ने डिजाइन किया है।

Source: bulgari

इस अप-साइकल्ड बनारसी फ्लोर लेंथ गाउन को बनाने में उन्हें 100 घंटे से ज्यादा का समय लगा है।

Source: ashwin.thiyagarajan/instagram

अश्विन त्यागराजन की ऑनलाइन शॉप पर इस ड्रेस की कीमत 68,000 रुपये बताई गई है।

Source: ashwin.thiyagarajan/instagram

बसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह स्ट्रैपलेस ड्रेस बनारसी कपड़ों के स्क्रैप से बनाई गई है जो बनारसी लहंगों का एक बड़ा कलेक्शन बनाने के बाद बच गए थे।

Source: ashwin.thiyagarajan/instagram

खुली ज़ुल्फें और ये अदाएं, फैंस को भा रहा पूजा हेगड़े का न्यू लुक