Mar 03, 2024
बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले परिवार ने कुछ प्री-वेडिंग फंक्शन आयोजित किए, जहां नेशनल और इंटरनेशनल सितारों का जमावड़ा देखने को मिला।
Source: Reliance
वहीं अनंत अंबानी की बहन ईशा अंबानी इस दौरान बेहद अलग अंदाज में नजर आईं।
Source: Reliance
ईशा अंबानी हमेशा अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती रही हैं। ऐसे में उन्होंने अपने भाई अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स में कई शानदार लुक दिए।
Source: Reliance
एक फंक्शन में वह पीच कलर के 3D गाउन में नजर आई थीं जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
Source: Reliance
उनकी इस ड्रेस पर फ्लोरा इंस्पायर्ड वर्क किया गया था। इस पर चेरी ब्लॉसम, मैगनोलिया फूलों की शाखाएं और मोर के डिजाइन स्वारोवस्की क्रिस्टल में सजाए गए थे।
Source: Reliance
इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना के परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें सिजलिंग गाउन में देखा गया। लुई वीटॉन के कस्टम शीयर गाउन में में वो बेहद ग्लैमरस लग रही थीं।
Source: Reliance
इस ड्रेस को उन्होंने टीज इफेक्ट और मिनिमल जूलरी के साथ राउंड ऑफ किया था। इसके साथ उन्होंने येलो डायमंड वाला स्टेटमेंट चोकर नेकलेस, ब्रेसलेट और इयररिंग्स पहने थे।
Source: Reliance
इसके बाद उन्हें हाई नेक और स्ट्रेट-कट गाउन में देखा गया। इस ड्रेस पर क्रिस्टल वर्क किया गया था। इस ड्रेस में ईशा ने अपने बच्चों के साथ पोज देते हुए भी क्यूट फोटोशूट कराया।
Source: Reliance
एक तस्वीर में ईशा अंबानी अपने जुड़वा बच्चों को गोद में लिए उन्हें प्यार से निहारते नजर आईं। इस दौरान ग्लैमरस मॉम के दोनों बच्चे भी काफी स्टाइलिश दिखाई दिए।
Source: Reliance
लेटेस्ट लुक में खूबसूरत लगीं सोनम कपूर, नेकपीस पर आया फैंस का दिल