Photo: Met Gala Insta

May 02, 2023Suneet Kumar Singh

जानिए कौन हैं प्रबल गुरुंग जिसने डिजाइन की ईशा अंबानी की ड्रेस

Photo: Met Gala Insta

Met Gala 2023 में ईशा अंबानी अपने लुक को लेकर चर्चा में हैं।

Photo: Met Gala Insta

ईशा अंबानी सुंदर सी ब्लैक ड्रेस में और भी खूबसूरत लग रही थीं।

Photo: Met Gala Insta

ईशा अंबानी के इस ड्रेस को डिजाइन किया था प्रबल गुरुंग ने।

Photo: Prabal Gurung Insta

प्रबल गुरुंग नेपाली मूल के फैशन डिजाइनर हैं। गुरुंग अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में अपना फैशन ब्रांड और स्टोर चलाते हैं।

Photo: Prabal Gurung Insta

गुरुंग का जन्म सिंगापुर में हुआ था। पति से तलाक के बाद उनकी मां नेपाल चली गईं जहां प्रबल की परवरिश हुई।

Photo: Prabal Gurung Insta

प्रबल गुरुंग ने स्कूलिंग नेपाल से करने के बाद दिल्ली के NIFT से फैशन डिजाइनिंग के गुर सीखे।

Photo: Prabal Gurung Insta

निफ्ट से पढ़ने के बाद वह न्यूयॉर्क चले गए। वहां से उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में हायर स्टडीज कीं।

Photo: Prabal Gurung Insta

पढ़ाई के बाद वह न्यूयॉर्क में ही सेटल हो गए। आज वह फैशन इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें