Mar 12, 2024

बच्चों को स्कूल छोड़ने पहुंची ईशा अंबानी ने पहना इतना सस्ता कुर्ता, बैग भी है खास

Archana Keshri

हाल ही में ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इन तस्वीरों में वह अपने जुड़वा बच्चों कृष्णा और आदिया को पहले दिन स्कूल छोड़ने पहुंचे थे।

Source: express-photo

ईशा अपनी बेटी को गोद में लेकर स्कूल ले जाती नजर आई थीं। दूसरी ओर आनंद अपने बेटे का हाथ थामे नजर आए। बच्चों को स्कूल ले जाते समय उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।

Source: express-photo

इस खास मौके पर ईशा काफी सिंपल लुक में नजर आईं। उन्होंने इस दौरान व्हाइट कलर का कंफर्टेबल कुर्ता सेट पहना हुआ था, जबकि आनंद कैजुअल आउटफिट में नजर आए।

Source: express-photo

इन तस्वीरों में ईशा ने जो सिंपल प्रिट कुर्ता सेट पहना हुआ है वह रिद्धी सुरी के क्लोदिंग ब्राड Drzya से है, जिसका नाम ब्लू बूटा कुर्ता सेट है। कुर्ते पर ब्लू और ग्रीन कलर की हैंड प्रिंटिंग से पत्तियों वाला पैटर्न बना हुआ है।

Source: express-photo

बंदगला ओपन नेकलाइन वाले इस व्हाइट प्रिंटेड कुर्ते की कीमत 9600 रुपये है। फुललेंथ स्लीव्स, रिलैक्स फिटिंग और साइड स्लिट कुर्ते के सेट में व्हाइट प्लाजो भी शामिल है।

Source: express-photo

इस आउटफिट के साथ ईशा बिना मेकअप लुक में भी ग्लो करती नजर आ रही हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने गले में सोने की पतली चेन और मैचिंग कड़े पहने हुए थे। पैरों में उन्होंने मिंट ग्रीन कलर की बेली शूज पहनी हुई थी।

Source: express-photo

ड्रेस के साथ-साथ ईशा का बैग भी काफी खास था। दरअसल, उन्होंने Goyard बैग कैरी किया था, जिस पर उनकी बेटी आदिया का नाम भी लिखा हुआ है।

Source: express-photo

तस्वीरों में ईशा और आनंद एक आम पेरेंट्स की तरह अपने बच्चों का बैग भी हाथ में थामे दिखाई दिए। इस दौरान ये कपल वहां मौजूद दूसरे पेरेंट्स से बात करते नजर आया।

Source: express-photo

हैवी एंब्रॉयडरी लहंगे में नजर आईं भूमि पेडनेकर