इलियाना डिक्रूज ने पानी में लगाई आग

Source: Ileana_official/insta

Source: Ileana_official/insta

बोल्ड लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना की व्हाइट बिकिनी में बोल्ड लुक की ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर छा गई हैं।

Source: Ileana_official/insta

सनबाथ

व्हाइट बिकिनी में बीच पर सनबाथ लेती इलियाना काफी हॉट लग रही हैं। एक्ट्रेस का चेहरा भले नहीं दिख रहा है पर ये साफ नज़र आ रहा है कि वे सनबाथ का मजा ले रही हैं।

Source: Ileana_official/insta

पानी में लगा दी आग

स्वीमिंग पूल में इलियाना काफी मस्ती करती दिख रही हैं और उनके इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मानो आग ही लगा दी हैं।

Source: Ileana_official/insta

35 साल की इलियाना

इलियाना की खूबसूरती और फिटनेस को देखकर ये कोई कह ही नहीं सकता है कि एक्ट्रेस की उम्र 35 साल है।

Source: Ileana_official/insta

चर्चा में हैं इलियाना

इलियाना को पिछली बार अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘द बिग बुल’ में देखा गया था और अब वे जल्द ही ‘अनफेयर एंड लवली’ में रणदीप हुड्डा के साथ लीड रोल में नजर आएंगी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें