हिना खान का रेड विंटर लुक हुआ वायरल

Source:@realhinakhan/Insta

ग्लैमरस अंदाज

हिना खान ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो न्यूयॉर्क की सड़कों पर ग्लैमरस अंदाज में पोज देते दिख रही हैं। 

Source:@realhinakhan/Insta

आउटफिट

तस्वीरों में हिना खान रेड स्वेटर के ऊपर लाल जैकेट पहने हुए नज़र आ रही हैं। इसे उन्होंने ब्लू जींस के साथ पेयर किया है।

Source:@realhinakhan/Insta

व्हाइट शूज

हिना खान ने अपने इस लुक को व्हाइट शूज के साथ कंप्लीट किया है। 

Source:@realhinakhan/Insta

हेयर स्टाइल

वहीं हिना खान ने अपने बालों को काफी स्टाइलिश तरीके से बांधा है और इसके साथ ही उन्होंने सनग्लासेस भी कैरी किया है। 

Source:@realhinakhan/Insta

कैप्शन

हिना खान ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा - रेड, लोडेड विथ एक्शन. शुरुआत करते है। 2022 का स्वागत है।

Source:@realhinakhan/Insta

गोल्डन चेन

इस आउटफिट के साथ हिना खान ने गोल्डन चेन भी कैरी किया है।

Source:@realhinakhan/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिल करें