May 24, 2024
हाल ही में एक्ट्रेस संजीदा शेख नेटफ्लिक्स पर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में वहीदा के किरदार में नजर आई थीं। इस सीरीज में उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया है।
Source: iamsanjeeda/instagram
संजीदा शेख अपनी बेहतरीन एक्टिंग के अलावा अपने फैशनेबल लुक को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने कई एथनिक लुक्स शेयर करती रहती हैं।
Source: iamsanjeeda/instagram
संजीदा का हर एक लुक कमाल का होता है लेकिन साड़ी पहने वो और भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं। इस येलो लाइटवेट सिल्क साड़ी के साथ पिंक कलर की स्लीवलेस ब्लाउज में संजीदा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
Source: iamsanjeeda/instagram
अगर आप गर्मी के मौसम में किसी पार्टी या इवेंट में जा रही हैं तो संजीदा की इस ग्रे कलर की शिफॉन हैवी वर्क साड़ी के साथ शिमर ब्लाउज स्टाइल भी क्रिएट कर सकती हैं।
Source: iamsanjeeda/instagram
लाइट वेट और लाइट कलर की इस पीज कलर की ऑर्गेंजा साड़ी का चलन आजकल काफी चल रहा है। इस सीजन में आप भी इस स्टाइल को कैरी कर सकती हैं।
Source: iamsanjeeda/instagram
संजीदा की इस पिंक और ब्लैक चेक प्रिंटेड साड़ी में आप भी बेहद कूल दिख सकती हैं। कैजुअल आउटिंग या इवेंट के लिए यह स्टाइल बेस्ट रहेगा।
Source: iamsanjeeda/instagram
ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो संजीदा की तरह लाइट ब्लू कलर एम्ब्रोयडरी ऑर्गेंजा साड़ी को गर्मी के मौसम में फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं।
Source: iamsanjeeda/instagram
गर्मियों में आप ब्लाउज की जगह टैंक टॉप पहनकर संजीदा की तरह डबल लेयर साड़ी को रीक्रिएट कर सकती हैं। यह स्टाइल कॉलेज या ऑफिस जाने वाली लड़कियों के लिए परफेक्ट रहेगा।
Source: iamsanjeeda/instagram
खुली जुल्फें और ये अदाएं, काफी हटकर है अनन्या पांडे का लेटेस्ट लुक