बॉलीवुड की दंबग गर्ल यानी सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपकमिंग वेब सीरीज 'हीरामंडी द डायमंड बाजार' को लेकर सुर्खियों में हैं।
संजय लीला भंसाली की इस सीरीज की रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये सीरीज अगले महीने अप्रैल में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
इस सीरीज के रिलीज होने से पहले सोनाक्षी सिन्हा का बॉसी लुक देखने को मिल रहा है।
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो बेहद ही स्टाइलिश लग रही हैं।
सोनाक्षी सिन्हा ने ब्लैक प्रिंट वाला ऑफ व्हाइट कलर का ड्रेस कैरी किया है जो उनपर खूब जच रहा है। ऑफिस के लिए आप भी एक्ट्रेस के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।
अपने लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए अदाकारा ने ब्लैक कलर का शूज पहना है।
सोनाक्षी सिन्हा ने ब्रेसलेट, नेकलेस, ओपन हेयर और ग्लैम मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया है।
इस आउटफिट में एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक किलर लुक देती दिखीं। बता दें कि, हीरामंडी में सोनाक्षी के अलावा अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख के अलावा भी कई एक्ट्रेसेस अहम भूमिका में नजर आएंगी।