May 30, 2023Priya Sinha

GHKPM के विराट उर्फ नील भट्ट का समर लुक है काफी कूल

Source: bhatt_neil/insta

'गुम है किसी के प्यार में' के लीड एक्टर विराट उर्फ नील भट्ट ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है।

Source: bhatt_neil/insta

रील के साथ-साथ रियल लाइफ में भी नील बेहद हैंडसम हैं।

Source: bhatt_neil/insta

नील एक सोशल मीडिया लवर भी हैं। वे अपनी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।

Source: bhatt_neil/insta

नील का हर लुक कमाल का होता है फिर चाहे वो फॉर्मल हो या कैजुअल।

Source: bhatt_neil/insta

अपने लेटेस्ट लुक में नील समर लुक में काफी कूल नजर आ रहे हैं।

Source: bhatt_neil/insta

प्रिंटेड शर्ट और ब्लू पैंट के साथ नील ने यहां मल्टीकलर शूज को भी कैरी किया है।

Source: bhatt_neil/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें