Dec 16, 2025
21,196 किलोमीटर लंबी चीन की ग्रेट वॉल ऑफ चाइना दुनिया के सबसे आइकॉनिक पर्यटन स्थलों में टॉप पर है।
Source: pexels
भारत में सबसे अधिक पर्यटकों के बीच लोकप्रिय ताजमहल है जिसे देखने के लिए हर साल लाखों टूरिस्ट आते हैं।
Source: pexels
पेरिस की शान, रोमांस और खूबसूरती का प्रतीक एफिल टावर भी दुनिया के सबसे आइकॉनिक पर्यटन स्थल में से एक है।
Source: pexels
कनाडा नियाग्रा फॉल्स देखने के लिए हर साल देश दुनिया से लाखों पर्यटक आते हैं.
Source: pexels
थाईलैंड का पटोंग बीच को नीले समुद्र और सुनहरी रेत का स्वर्ग कहा जाता है। यहां पर्यटक हर साल लाखों की संख्या में आते हैं।
Source: pexels
ब्राजील में सबसे अधिक लोग क्राइस्ट द रिडीमर, रियो डी जनेरियो देखने आते हैं।
Source: pexels
ओल्ड हवाना अपनी रंगी बिरंगी गलियों, पुरानी इमारतें और जीवंत संस्कृति के लिए मशहूर है।
Source: pexels
आसमान को छूती बुर्ज खलीफा भी दुनिया के सबसे आइकॉनिक पर्यटन स्थलों में से एक है।
Source: pexels
मिस्र में लोग ग्रेट स्फिंक्स देखने हर साल लाखों टूरिस्ट आते हैं। यह हजारों साल पुरानी विरासत है जो कई रहस्यों से लिपटी हुई है।
Source: pexels
जापान में कई खूबसूरत जगह है लेकिन सबसे अधिक लोग देखने माउंट फूजी आते हैं।
Source: pexels
पुराने डिजाइन से हो गई हैं बोर? इस सर्दी ट्राई करें ये लेटेस्ट स्टाइलिश स्वेटर