Dec 16, 2025

ताज महल से एफिल टॉवर तक, ये हैं दुनिया के 10 सबसे आइकॉनिक पर्यटन स्थल

Vivek Yadav

चीन

21,196 किलोमीटर लंबी चीन की ग्रेट वॉल ऑफ चाइना दुनिया के सबसे आइकॉनिक पर्यटन स्थलों में टॉप पर है।

Source: pexels

भारत

भारत में सबसे अधिक पर्यटकों के बीच लोकप्रिय ताजमहल है जिसे देखने के लिए हर साल लाखों टूरिस्ट आते हैं।

Source: pexels

फ्रांस

पेरिस की शान, रोमांस और खूबसूरती का प्रतीक एफिल टावर भी दुनिया के सबसे आइकॉनिक पर्यटन स्थल में से एक है।

Source: pexels

कनाडा

कनाडा नियाग्रा फॉल्स देखने के लिए हर साल देश दुनिया से लाखों पर्यटक आते हैं.

Source: pexels

थाईलैंड

थाईलैंड का पटोंग बीच को नीले समुद्र और सुनहरी रेत का स्वर्ग कहा जाता है। यहां पर्यटक हर साल लाखों की संख्या में आते हैं।

Source: pexels

ब्राजील

ब्राजील में सबसे अधिक लोग क्राइस्ट द रिडीमर, रियो डी जनेरियो देखने आते हैं।

Source: pexels

क्यूबा

ओल्ड हवाना अपनी रंगी बिरंगी गलियों, पुरानी इमारतें और जीवंत संस्कृति के लिए मशहूर है।

Source: pexels

संयुक्त अरब अमीरात

आसमान को छूती बुर्ज खलीफा भी दुनिया के सबसे आइकॉनिक पर्यटन स्थलों में से एक है।

Source: pexels

मिस्र

मिस्र में लोग ग्रेट स्फिंक्स देखने हर साल लाखों टूरिस्ट आते हैं। यह हजारों साल पुरानी विरासत है जो कई रहस्यों से लिपटी हुई है।

Source: pexels

जापान

जापान में कई खूबसूरत जगह है लेकिन सबसे अधिक लोग देखने माउंट फूजी आते हैं।

Source: pexels

पुराने डिजाइन से हो गई हैं बोर? इस सर्दी ट्राई करें ये लेटेस्ट स्टाइलिश स्वेटर