Source:@karanjohar/Insta
Nov 10, 2022
rituraj
Source:@karanjohar/Insta
करण स्टाइलिश प्रोड्यूसर और डायरेक्ट माने जाते हैं। इस रेड एंड ब्लैक फ्लोरल जैकेट में उनका स्टाइल काफी कूल लग रहा है।
Source:@ranveersingh/Insta
रणवीर सिंह अपने स्टाइलिश फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं। वो अक्सर अपने अतरंगी लुक्स को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं।
Source:@vickykaushal09/Insta
विक्की कौशल इस फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट में काफी स्टाइलिश लग रहे हैं। कैजुअल डेआउट के लिए परफेक्ट है विक्की का ये स्टाइल।
Source:@kartikaaryan/Insta
कार्तिल आर्यन बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय कहे जाते हैं। एक्टिंग के साथ साथ उनका स्टाइल भी कमाल का है।
Source:@shahidkapoor/Insta
सर्दियों के लिए शाहिद का ये लुक काफी कूल है। फ्लोरल जैकेट में शाहिद का स्टाइल देखते ही बन रहा है।
Source:@ayushmannk/Insta
ब्लैक फ्लोरल सूट में आयुष्मान काफी स्टाइलिश लग रहे हैं। आयुष्मान की एक्टिंग ही नहीं बल्कि ड्रेसिंग सेंस भी कमाल का है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें