Source:@janhvikapoor/Insta

जाह्नवी से मलाइका तक, बेहद खूबसूरत है इन हसीनाओं का साड़ी लुक

Dec 07, 2022

rituraj

रेड साड़ी में जाह्नवी कपूर गॉर्जियस डीवा लग रही हैं। वेवी हेयर और सटल मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है। 

Source:@janhvikapoor/Insta

जाह्नवी कपूर

ब्लैक साड़ी में मलाइका काफी स्टाइलिश लग रही हैं। न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को निखारा है।

Source:@malaikaaroraofficial/Insta

मलाइका अरोड़

पिंक सिक्विन साड़ी में शनाया बला की खूबसूरत लग रही हैं। स्टेटमेंट ईयररिंग्स, खुले बाल और न्यूड मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

Source:@shanayakapoor02/Insta

शनाया कपूर

रश्मिका का ये ब्लैक साड़ी लुक काफी स्टाइलिश है। रश्मिका अपने स्टाइलिश फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। 

Source:@rashmika_mandanna/Insta

रश्मिका मंदाना 

कटरीना अक्सर अपने ग्लैमरस लुक से फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं। वेस्टर्न लुक या इंडियन हर लुक में कटरीना कमाल की लगती हैं।

Source:@katrinakaif/Insta

कटरीना कैफ

अनन्या का ये आइवरी और सिल्वर पर्ल साड़ी लुक स्टनिंग है। चोकर नेकपीस के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को एक्सेसराइज किया है।

Source:@ananyapanday/Insta

अनन्या पांडे

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

बेहद खूबसूरत है सुरभि ज्योति का व्हाइट शरारा स्टाइल