Source:@sukritigrover/Insta
कृता सेनन का ये ट्रेडिशनल लुक बेहद कमाल का है। इस येलो साड़ी में कृति बेहद ग्लैमरस लग रही हैं।
Source:@sukritigrover/Insta
तमन्ना भाटिया का येलो साड़ी स्टाइल काफी एलिगेंट है। कानों में ईयररिंग्स और ज्वैलरी के साथ उन्होंने इसे पेयर किया है।
Source:@sukritigrover/Insta
शमशेरा एक्ट्रेस वाणी कपूर इस येलो साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं।
Source:@_vaanikapoor_/Insta
गुड लक जेरी एक्ट्रेस वाणी कपूर ने येलो कलर की साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है।
Source:@janhvikapoor/Insta
शिल्पा अपने लुक्स के साथ अक्सर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। उनका स्टाइल स्टेटमेंट कमाल का है।
Source:@theshilpashetty/Insta
ब्राइट येलो सेक्वीन साड़ी में बेबो का ये अवतार देखते ही बन रहा है। इस साड़ी को उन्होंने मेटैलिक ब्लाउज के साथ पेयर किया है।
Source:@tanghavri/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें