Source:@janhvikapoor/Insta

जाह्नवी से कृति तक, ब्लू अटायर में हसीनाओं के जलवे

Nov 23, 2022

rituraj

मिली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर रॉयल ब्लू गाउन में बेहद हसीन लग रही हैं। कटआउट डिजाइन इस अटायर को बेहद अट्रैक्टिव बना रहा है। 

Source:@janhvikapoor/Insta

जाह्नवी कपूर

तमन्ना भाटिया का ये लेडी बॉस लुक बेहद क्लासी है। उन्होंने पैंट सूट पहना है। इसे उन्होंने डायमंड ईयररिंग्स के साथ पेयर किया है। 

Source:@tamannaahspeaks/Insta

तमन्ना भाटिया

लाइट ब्लू कलर की साड़ी में कृति बला की खूबसूरत लग रही हैं। खुले बालों और स्मोकी मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है।

Source:@kritisanon/Insta

कृति सेनन

कटरीना कैफ का ये ब्लू अटायर लुक बेहद कमाल का है। ऑफिस पार्टी के लिए आप इस लुक को ट्राय कर सकती हैं। 

Source:@katrinakaif/Insta

कटरीना कैफ

तापसी का ये साड़ी स्टाइल स्टनिंग है। माथे पर बिंदी, परफेक्ट मेकअप और मैसी हेयर के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है।

Source:@taapsee/Insta

तापसी पन्नू

अनन्या पांडे ने डेनिम क्रॉप टॉप को डेनिम जींस के साथ टीम अप किया है। उनका ये स्टाइल आपको भी दे सकता है स्टाइलिश लुक।

Source:@ananyapanday/Insta

अनन्या पांडे

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

बार्बी डॉल बनीं हिमांशी खुराना, फ्लोरल ड्रेस में बिखेरा जलवा