Source:@janhvikapoor/Insta
Nov 23, 2022
rituraj
मिली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर रॉयल ब्लू गाउन में बेहद हसीन लग रही हैं। कटआउट डिजाइन इस अटायर को बेहद अट्रैक्टिव बना रहा है।
Source:@janhvikapoor/Insta
तमन्ना भाटिया का ये लेडी बॉस लुक बेहद क्लासी है। उन्होंने पैंट सूट पहना है। इसे उन्होंने डायमंड ईयररिंग्स के साथ पेयर किया है।
Source:@tamannaahspeaks/Insta
लाइट ब्लू कलर की साड़ी में कृति बला की खूबसूरत लग रही हैं। खुले बालों और स्मोकी मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है।
Source:@kritisanon/Insta
कटरीना कैफ का ये ब्लू अटायर लुक बेहद कमाल का है। ऑफिस पार्टी के लिए आप इस लुक को ट्राय कर सकती हैं।
Source:@katrinakaif/Insta
तापसी का ये साड़ी स्टाइल स्टनिंग है। माथे पर बिंदी, परफेक्ट मेकअप और मैसी हेयर के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है।
Source:@taapsee/Insta
अनन्या पांडे ने डेनिम क्रॉप टॉप को डेनिम जींस के साथ टीम अप किया है। उनका ये स्टाइल आपको भी दे सकता है स्टाइलिश लुक।
Source:@ananyapanday/Insta