सावन का महीना आते ही तीज-त्योहारों की रौनक चारों ओर छा जाती है। हरतालिका तीज महिलाओं के लिए बेहद खास पर्व है, जिसमें सजना-संवरना, हाथों में मेहंदी रचाना और खूबसूरत कपड़े पहनना मुख्य परंपराओं में से एक है।
ऐसे में अगर आप इस बार अपने लुक को और भी खास बनाना चाहती हैं, तो नेल आर्ट आपके स्टाइल में चार चांद लगा सकता है।
हरतालिका तीज के मौके पर ग्रीन शेड्स, गोल्डन टच और ट्रेडिशनल डिजाइन वाले नेल आर्ट हाथों की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं। आइए जानते हैं इस तीज पर ट्राई करने लायक कुछ शानदार नेल आर्ट स्टाइल्स—
तीज का त्योहार हरियाली से जुड़ा होता है, इसलिए ग्रीन कलर नेल आर्ट का परफेक्ट ऑप्शन है। आप हल्के हरे रंग पर शिमर या ग्लिटर का टच देकर इसे और आकर्षक बना सकती हैं। ये लुक आपकी पारंपरिक ड्रेसिंग के साथ शानदार लगेगा।
फूलों से जुड़ा डिजाइन हर मौके पर एवरग्रीन रहता है। हरतालिका तीज पर आप पिंक, रेड और वाइट कलर के कॉम्बिनेशन से फ्लोरल नेल आर्ट बना सकती हैं। इसमें छोटे-छोटे फूल और पत्तियों की डिजाइन हाथों की खूबसूरती को दोगुना कर देगी।
अगर आप अपनी नेल्स को थोड़ा रॉयल लुक देना चाहती हैं तो ग्रीन या रेड बेस पर गोल्डन स्ट्राइप्स या डॉट्स का इस्तेमाल करें। गोल्डन टच तीज के पारंपरिक ज्वेलरी और आउटफिट्स से बिल्कुल मैच करेगा।
मेहंदी और तीज का रिश्ता बहुत गहरा है। अगर आप यूनिक नेल आर्ट चाहती हैं तो डार्क ग्रीन या ब्राउन बेस पर मेहंदी जैसी intricate डिजाइन्स बनवा सकती हैं। ये स्टाइल आपके हाथों को फेस्टिव फील देगा।
जिन्हें थोड़ा ग्लैमरस लुक पसंद है, वे स्टोन या छोटे-छोटे बीड्स से सजे नेल आर्ट ट्राई कर सकती हैं। ग्रीन और गोल्ड बेस पर स्टोन का कॉम्बिनेशन आपके हाथों को रॉयल और फेस्टिव टच देगा।
हरतालिका तीज पर नेल आर्ट से पहले नेल्स को सही शेप में फाइल जरूर करें। नेल आर्ट के बाद टॉप कोट लगाना न भूलें, इससे डिजाइन ज्यादा समय तक टिकेगा। अगर आपके पास समय कम है तो नेल आर्ट स्टिकर्स भी इस्तेमाल कर सकती हैं।