May 18, 2024
77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 इस बार भारत के लिए बहुत खास है। दरअसल, इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ-साथ कई इंडियन सोशल मीडिया स्टार्स और कंटेंट क्रिएटर्स भी पहुंच रहे हैं।
Source: nancytyagi___/instagram
इस बार उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बरनावा गांव की रहने वाली नैंसी त्यागी भी कान्स पहुंची हैं। इंडियन फैशन इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने कान्स में रेड कार्पेट पर वॉक करके हर भारतीय का दिल जीत लिया है।
Source: nancytyagi___/instagram
नैंसी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपना खुद का बनाया हुआ आउटफिट पहना। नैंसी ने इस दौरान पिंक कलर का गाउन पहना था और साथ में उन्होंने हाथों में ग्लव्स भी कैरी किया हुआ था।
Source: nancytyagi___/instagram
इस ड्रेस के साथ उन्होंने गले में प्यारा सा कैरेटलेन का नेकलेस पहना था और साथ में इयररिंग्स और हाथों में रिंग्स और ब्रेसलेट पहना। नैंसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस इवेंट से अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की है।
Source: nancytyagi___/instagram
कैप्शन में उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि ये गाउन 20 किलोग्राम से ज्यादा का है और इसे बनाने में 30 दिन लगे। उन्होंने बताया कि इस ड्रेस को बनाने में 1000 मीटर कपड़ा लगा है।
Source: nancytyagi___/instagram
अपने अनुभवों को शेयर करते हुए नैंसी ने लिखा कि यह यात्रा कठिन रही है, लेकिन हर पल मूल्यवान था। अपने फैंस को आभार व्यक्त करते हुए नैंसी ने आगे लिखा, "यह एक सपने के सच होने जैसा है और मुझे आशा है कि मेरी क्रिएशन आपको उतना ही चकाचौंध करेगी जितना आपके समर्थन ने मुझे प्रेरित किया है।"
Source: nancytyagi___/instagram
बता दें, नैंसी त्यागी अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी की कोचिंग के लिए दिल्ली आ गई। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। Covid-19 के दौरान उन्होंने इंटरनेट पर कंटेंट क्रिएशन शुरु कर दिया।
Source: nancytyagi___/instagram
नैंसी सोशल मीडिया पर डिजाइनर ड्रेसेस के रेप्लिका बनाने के वीडियो शेयर करती थीं और इस तरह से उनके फैशन डिजाइनिंग के सफर की शुरुआत हुई। वहीं अब नैंसी त्यागी आज न केवल फैशन डिजाइनिंग में एक महत्वपूर्ण नाम बन चुकी हैं, बल्कि उन्होंने अपने काम से कई लोगों को प्रेरित भी किया है।
Source: nancytyagi___/instagram
‘हीरामंडी’ की रेहाना के लेटेस्ट लुक पर आया फैंस का दिल, तस्वीरें हुईं वायरल