ओवरसाइज शर्ट पहनने पर पलक तिवारी से फैंस ने पूछा- ये शर्ट इब्राहिम अली खान की है क्या?

Jan 10, 2023

Priya Sinha

पलक तिवारी इन दिनों अपने स्टाइलिश लुक्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

Source: palaktiwarii/insta

पलक ने छोटी सी उम्र में और काफी कम समय फैंस के दिलों में एक खास जगह बना ली है।

Source: palaktiwarii/insta

जल्द ही पलक बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं और इसको लेकर वो खुद और उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।

Source: palaktiwarii/insta

पलक एक सोशल मीडिया लवर भी हैं। वे अपनी लेटेस्ट अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

Source: palaktiwarii/insta

हाल ही में पलक ने अपने बेडरूम से मिरर सेल्फी शेयर की थी जो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई थी।

Source: palaktiwarii/insta

इस बार पलक अपने ब्लू-चेक ओवरसाइज शर्ट को लेकर चर्चा में छा गई हैं। दरअसल, फैंस सवाल कर रहे हैं कि- ‘ये शर्ट इब्राहिम अली खान की है क्या…?’

Source: palaktiwarii/insta

बता दें कि पलक को कई बार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम के संग डिनर डेट्स पर स्पॉट किया जा चुका है।

Source: indiajustnow/facebook

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

अब तक नहीं देखा होगा ‘पहाड़ की अप्सरा’ ऊर्वशी रौतेला का ऐसा रूप