हरनाज संधू के एथनिक लुक्स
Source: @harnaazsandhu_03/Insta
सिंपल सूट
हरनाज इस फ्लोरल प्रिंट सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने इसके साथ ईयररिंग्स पहना है और साथ ही बालों को खुला रखा है।
Source: @harnaazsandhu_03/Insta
येलो लहंगा
हरनाज का ये ब्राइट येलो लहंगा लुक आपको दीवाना बना देगा। किसी फैमिली फंक्शन पर इस आउटफिट को आप ट्राय कर सकती हैं।
Source: @harnaazsandhu_03/Insta
साड़ी लुक
हरनाज ने इस सिल्वर एंड व्हाइड साड़ी को पिंक ब्लाउज के साथ पेयर किया है। लुक को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है।
Source: @harnaazsandhu_03/Insta
येलो फ्रॉक सूट
इस येलो फ्रॉक सूट में हरनाज परी से कम नहीं लग रही हैं। फेस्टिव मोड के लिए आप इस आउटफिट को ट्राय कर सकती हैं।
Source: @harnaazsandhu_03/Insta
ब्राउन और ग्रीन लहंगा
इस ब्राउन और ग्रीन लहंगे में हरनाज बहुत प्यारी लग रही हैं। इसे आप किसी फैमिली फंक्शन पर ट्राय कर सकती हैं। ये आपको भी एक्ट्रेक्टिव लुक दे सकता है।
Source: @harnaazsandhu_03/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें