देसी अवतार में फैंस को घायल करती एरिका फर्नांडिस

Source:@iam_ejf/Insta

देसी लुक 

एरिका फर्नांडिस का देसी लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

Source:@iam_ejf/Insta

सिंपल एंड एलिगेंट लुक

उन्होंने अपने सिंपल एंड एलिगेंट लुक से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

Source:@iam_ejf/Insta

ब्लू साड़ी

हाल ही में शेयर की गई पोस्ट में एरिका ब्लू कलर की साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं।

Source:@iam_ejf/Insta

ईयररिंग्स

कानों में ईयररिंग्स और बालों में गजरा लगाकर उन्होंने इस लुक को स्टाइलअप किया है।

Source:@iam_ejf/Insta

मेकअप

परफेक्ट मेकअप के साथ एरिका ने अपने इस लुक को पूरा किया है।

Source:@iam_ejf/Insta

फैन फॉलोइंग 

एरिका फर्नांडिस अपने लुक्स के साथ हमेशा एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। उनकी कमाल की फैन फॉलोइंग है।

Source:@iam_ejf/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

आमिर खान की हीरोइन शमा सिकंदर ने येलो साड़ी पहन पानी में लगाई आग