Jan 12, 2025
कल यानी 13 जनवरी को लोहड़ी का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में लोगों ने इसे लेकर अभी से तमाम तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं।
Source: freepik
लोहड़ी के दिन पूजा-पाठ से अलग लोग शाम के समय दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के साथ इकट्ठा होकर अलाव जलाते हैं। खासकर इस मौके पर महिलाएं खूब सजती सवरती हैं और ज्यादातर महिलाएं सूट पहनती हैं।
Source: freepik
ऐसे में यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे हेयरस्टाइल लेकर आए हैं, जो सूट पर खूब जचने वाले हैं। आप इन तस्वीरों से इंस्पिरेशन लेकर अपना हेयरस्टाइल बना सकती हैं।
Source: instagram
अगर आप प्लाजो सूट पहनने वाली हैं, तो शहनाज गिल की तरह बालों को हाफ टाई कर, फ्रंट सेक्शन से बाल लेकर उन्हें कर्ल कर सकती हैं। इस तरह के हेयरस्टाइल को बनाने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा, साथ ही ये बेहद खूबसूरत भी लगने वाला है।
Source: instagram
सलवार सूट पर इस तरह का हेयरस्टाइल खूब जचता है। ऐसे में आप भी पटियाला सूट पहनने वाली हैं, तो इस तरह से ब्रेड लुक के साथ परांदा ट्राई कर सकती हैं।
Source: instagram
सूट पहनकर आप राशा थदानी की तरह अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल कर सकती हैं। ये हेयर स्टाइल भी बेहद प्यारा दिखने वाला है।
Source: instagram
राशा थदानी का ये हेयरस्टाइल भी सलवार-सूट पर बेहद खूबसूरत दिखने वाला है। आप अपने बालों को मिड पार्ट कर आगे से ब्रेड बना सकती हैं और बाकी बालों को सॉफ्ट कर्ल कर सकती हैं।
Source: instagram
इन सब से अलग आप करीना कपूर खान की तरह स्लीन बन बना सकती हैं। सूट पर ये भी खूब जचने वाला है।
Source: instagram
चित्रांगदा सिंह का ग्लैमरस अवतार, ब्लैक ऑफ-शोल्डर लुक हुआ वायरल