Diwali Special: मम्मी की पुरानी साड़ी से घर बैठे बना लें ये 6 चीज़ें

Source: Freepik

Oct 12, 2022

Priya Sinha

Source: Freepik

साड़ी के पर्दे

मम्मी की कोई पुरानी सिल्क साड़ी से आप घर के पर्दे बना सकती हैं।

Source: Freepik

कुशन कवर

किसी भी सिल्क या कॉटन की साड़ी से आप डिजाइनर कुशन कवर बना सकती हैं।

Source: farhana.zahedi/insta

पोटली बैग

इन दिनों पोली बैग्स का खूब फैशन चला हुआ है। आप चाहे तो मम्मी की पुरानी साड़ी की मदद से पोटली बैग भी बनवा सकती हैं।

Source: Pexel

डिजाइनर स्कर्ट

अगर आपको स्कर्ट पहनना पसंद है तो मम्मी की पुरानी साड़ी से आप डिजाइनर स्कर्ट भी बना सकती हैं।

Source: Pexel

एथनिक कुर्ती

खुद को एथनिक लुक देने के लिए आप मम्मी की पुरानी साड़ी से खूबसूरत कुर्ती डिजाइन करवा सकती हैं।

Source: Pexel

लहंगा

शादी या कियी ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए आप अपनी मम्मी की पुरानी नेट साड़ी से लहंगा भी बनवा सकती हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

श्वेता तिवारी का एलिगेंट स्टाइल