टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार इन दिनों अपने खूबसूरत ड्रेसिंग सेंस के कारण फैशननिस्टा क्वीन बन गई।
वेस्टर्न बोल्ड कट वाले ऑउटफिट से ज्यादा दिशा पर ट्रेडिशनल लुक ज्यादा फबता है।
अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में दिशा चिकनकारी सूट में बेहद ग्रेसफुल और एलिगेंट नजर आ रही हैं।
इस येलो सूट को क्लासी टच देने के लिए दिशा ने लंबे झुमके को कैरी किया है।
दिशा ने अपने खूबसूरत लंबे बालों को स्लीक लुक में खुला रखा है।
दिशा ने यहां अपने ग्रेसफुल इंडियन लुक को क्लीन-न्यूड मेकअप के साथ कम्पलीट किया है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें