टाई-डाई मैक्सी ड्रेस में दिशा परमार का ग्लैमरस अंदाज

Source: dishaparmar/insta

Source: dishaparmar/insta

सिंपल एंड एलिगेंट

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार अपनी सिंपल एंड एलिगेंट लुक व साधारण से कपड़ों में ही अपने फैन्स का दिल लूट ले जाती है।

Source: dishaparmar/insta

टाई-डाई मैक्सी ड्रेस

दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे पिंक कलर की टाई-डाई मैक्सी ड्रेस पहने हुए दिख रही हैं।

Source: dishaparmar/insta

हॉल्टर नेकलाइन

दिशा के इस ड्रेस में हॉल्टर नेकलाइन दी गई है जो उनके लुक को और भी ज्यादा स्टनिंग बना रही है।

Source: dishaparmar/insta

मिनिमल मेकअप

दिशा ने अपने टाई-डाई मैक्सी ड्रेस लुक को मिनिमल मेकअप के साथ कम्पलीट किया है।

Source: dishaparmar/insta

दिशा का पाउट

अपने इस कम्फर्टेबल ड्रेस में सोफे पर बैठकर दिशा पाउट बनाते हुए दिख रही हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें