क्या देखा आपने तेजस्वी प्रकाश का रेड लुक

Source: tejasswiprakash/insta

Source: tejasswiprakash/insta

सुर्खियों में तेजस्वी

इन दिनों टीवी एक्ट्रेस एंड 'बिग बॉस 15' की विजेता तेजस्वी प्रकाश किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं।

Source: tejasswiprakash/insta

स्टाइलिश लुक

तेजस्वी अपने स्टाइलिश लुक्स से सबको इंप्रेस कर जाती हैं और फैंस को उनके हर नए लुक का बेसब्री से इंतजार भी रहता है।

Source: tejasswiprakash/insta

रेड लुक

अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में तेजस्वी रेड कलर की थाई-हाई स्लिट रिवीलिंग वेलवेट गाउन में बेहद स्टनिंग नजर आ रही हैं।

Source: tejasswiprakash/insta

ब्लैक हाई हील्स

अपने इस डीपनेक गाउन के साथ तेजस्वी ने ब्लैक कलर की हाई हील्स कैरी की है।

Source: tejasswiprakash/insta

मिनिमल मेकअप

तेजस्वी ने अपने इस रेड लुक को मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया है।

Source: tejasswiprakash/insta

फैंस हुए फिदा

तेजस्वी के फैंस उन पर से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं और एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए एक के बाद एक कई कमेंट्स करते जा रहे हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें