क्या देखा आपने रकुल प्रीत का लेडी बॉसी लुक

Source:@rakulpreet/Insta

लाइमलाइट में रकुल

रकुल प्रीत एक बार फिर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को लेकर लाइमलाइट में हैं।

Source:@rakulpreet/Insta

लेटेस्ट फोटोशूट

उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। 

Source:@rakulpreet/Insta

ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड ड्रेस

रकुल प्रीत ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें वो ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड ड्रेस में नज़र आ रही हैं।

Source:@rakulpreet/Insta

लेडी बॉस लुक

इस लेडी बॉस लुक को उन्होंने मैचिंग ब्लेजर के साथ पेयर किया है।

Source:@rakulpreet/Insta

पिंक ब्रालेट 

ब्लैक एंड व्हाइट ब्लेजर के साथ रकुल ने पिंक ब्रालेट पहना है। वहीं स्मोकी मेकअप और गोल्डन हुप्स के साथ उन्होंने इस लेडी बॉसी लुक को एक्सेसराइज किया है।

Source:@rakulpreet/Insta

ग्लैमर का तड़का

रकुल अपने स्टाइलिश फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। वो आए दिन अपनी फोटोज एंड वीडियोज के जरिए ग्लैमर का तड़का लगाती रहती हैं।

Source:@rakulpreet/Insta