क्या देखा आपने आलिया भट्ट का व्हाइट प्लाजो लुक

Source:@aliaabhatt/Insta

आउटफिट

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो व्हाइट कोट और लूज प्लाजो स्टाइल पजामा पहने नज़र आ रही हैं। 

Source:@aliaabhatt/Insta

कैप्शन

तस्वीरें शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा- 'बर्लिन डे 2'। इसके साथ ही आलिया ने दिल वाला इमोजी भी बनाया है।

Source:@aliaabhatt/Insta

हेयरस्टाइल

बालों का बन बनाकर आलिया भट्ट ने इस लुक को कंप्लीट किया है।

Source:@aliaabhatt/Insta

ऑफ शोल्ड गाउन

वहीं पिछले दिनों आलिया ने व्हाइट कलर के ऑफ शोल्ड गाउन में तस्वीरें शेयर की थी जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था।

Source:@aliaabhatt/Insta

मेकअप

मिनिमम बेस ड्यूई मेकअप के साथ मस्कारा लैडेन आईज और ब्लश्ड चिक्स आलिया की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे।

Source:@aliaabhatt/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें