(फोटो: दीया/इंस्टाग्राम)

'भीड़' के प्रमोशन के लिए दिया मिर्जा का खास लुक

Mar 18, 2023

Priya Sinha

एक्ट्रेस दिया मिर्जा काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं।

(फोटो: दीया/इंस्टाग्राम)

दिया अपनी एक्टिंग से ज्यादा खूबसूरती के लिए मशहूर है।

(फोटो: दीया/इंस्टाग्राम)

अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में दिया रेड कलर की ब्लॉक प्रिंटेड साड़ी में बेहद सुंदर लग रही हैं।

(फोटो: दीया/इंस्टाग्राम)

दिया ने अपने साड़ी लुक को क्लासी टच देने के लिए कुंदन का चोकोर नेकलेस और सिल्वर ईयरिंग्स को भी पहना है।

(फोटो: दीया/इंस्टाग्राम)

अपने गॉर्जियस साड़ी लुक को दिया ने ग्लौसी मेकअप एंड बन हेयरस्टाइल के साथ कम्पलीट किया है।

(फोटो: दीया/इंस्टाग्राम)

दिया का ये देसी स्वैग देखकर फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

(फोटो: दीया/इंस्टाग्राम)

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें