कंगना रनौत का देसी अंदाज
Image: Facebook
कंगना साड़ी कैरी करना बहुत पसंद करती हैं। उनका स्टाइल काफी अलग है।
Image: Facebook
कंगना पर ये लाइट पिंक एंड व्हाइट साड़ी काफी जच रहा है।
Image: Facebook
कंगना का देसी स्वैग भी लाजवाब है। इस साड़ी को उन्होंने काफी स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है।
Image: Facebook
कंगना की साड़ियों के साथ साथ उनके ब्लाउज भी खूब चर्चा में रहते हैं। इस साड़ी पर कंगना ने प्रिंटेड ब्लाउज कैरी किया है।
Image: Facebook
कंगना बालों को भी स्टाइल देना नहीं भूलती हैं। उनका ये जुड़ा लुक हर किसी को फ्लॉन्ट कर देगा।
Image: Facebook
कंगना पर ये मस्टर्ड साड़ी काफी जच रहा है। इस साड़ी के मुताबिक उन्होंने मेकअप किया है और साथ ही बालों में गजरा भी लगाया है।
Image: Facebook
पढ़ते रहिए Jansatta.com
Image: Facebook