अनंत अंबानी की टोगा पार्टी में मेहमानों ने पहने बेडशीट से बने कपड़े, इस देश की है पारंपरिक ड्रेस

अंबानी परिवार का हर फंक्शन चर्चा में रहता है। कुछ समय पहले मुकेश अंबानी ने गुजरात के जामनगर में अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में खूब धमाल मचाया था।

वहीं, अब उनका दूसरा प्री-वेडिंग इंवेट 29 मई से 1 जून के बीच दक्षिण फ्रांस के तट पर एक क्रूज जहाज पर किया जा रहा है। क्रूज पर आयोजित हो रही इस पार्टी में करीबियों और सेलेब्स के बीच अलग-अलग थीम रखी गई है।

इस प्री-वेडिंग सेरेमनी में 30 मई की रात सबसे खास 'ए रोमन हॉलिडे' थीम वाली टोगा पार्टी का आयोजन किया गया। टोगा पार्टी में कपड़ो की थीम बहुत ही हटकर थी।

ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर टोगा पार्टी में क्या होता है और इस दौरान अनंत अंबानी के इस फंक्शन में पहुंचे मेहमानों ने कैसे कपड़े पहने थे।

टोगा पार्टी एक तरह की ग्रीको-रोमन थीम बेस्ड कोस्ट्यूम पार्टी होती है, जिसमें जाने वाले लोग एसिएंट रोमन से इंस्पायर्ड कपड़े और सैंडल पहनते हैं।

इस थीम के अनुसार, कपड़े फेशनेबल होने के बजाय बेडशीट से बने हुए होते है जो रोम की संस्कृति से पारंपरिक रुप से जुड़े होते है। हालांकि बाद में इस ड्रेस को लोग ड्रेप स्टाइल में कैरी करने लगे थे।

वहीं, टोगा पार्टी में इस तरह का ही ड्रेस कोड होता है जिसे पार्टी में आने वाले गेस्ट और होस्ट वियर करते है। इसके अलावा पार्टी में होने वाले गेम्स और मनोरंजन की बाकी चीजें भी रोमन और ग्रीक थीम पर ही आधारित होती हैं।

बता दें, टोगा पार्टी थीम की शुरुआत अमेरिका के 32वें राष्ट्रपति राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट की वाइफ ने अपने पति के 52वें जन्मदिन पर की थी। इस पार्टी में एंटरटेनमेंट के लिए डांस के अलावा कई एक्टिविटी की जाती है।