ब्लैक ड्रेस फैशन की दुनिया में हमेशा से एक एलिगेंट और क्लासिक विकल्प रही है। यह हर मौके पर स्टाइलिश लुक देती है।
लेकिन अगर आप अपने लुक में और भी चार चांद लगाना चाहती हैं, तो सही नेल आर्ट चुनना बहुत जरूरी है।
आइए जानते हैं ब्लैक ड्रेस के साथ कौन-से नेल आर्ट डिजाइन्स सबसे ज्यादा सूट करेंगे:
ब्लैक और गोल्ड का कॉम्बिनेशन हमेशा रॉयल और पार्टी-रेडी लुक देता है। आप नेल्स पर गोल्डन ग्लिटर को फुल कोट या टिप्स पर लगाकर शाइनिंग इफेक्ट पा सकती हैं। ये डिजाइन खासकर नाइट पार्टीज और वेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट है।
अगर आप बोल्ड और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो मैट ब्लैक बेस के साथ सिल्वर या क्रोम एक्सेंट (जैसे स्ट्राइप्स, डॉट्स या जियोमेट्रिक पैटर्न) अपनाएं। ये डिजाइन ब्लैक ड्रेस के साथ परफेक्टली मैच करता है।
ब्लैक ड्रेस के साथ रेड नेल्स एक परफेक्ट कॉन्ट्रास्ट क्रिएट करते हैं। ओम्ब्रे (gradual blending) स्टाइल में ब्लैक से रेड की शेडिंग आपके लुक को और भी ग्लैमरस बना देगी। यह डेट नाइट या फेस्टिव इवेंट्स के लिए परफेक्ट है।
अगर आप मिनिमल लुक चाहती हैं तो न्यूड या ट्रांसपेरेंट बेस पर ब्लैक लाइन आर्ट, डॉट्स या फ्लोरल पैटर्न बहुत खूबसूरत लगते हैं। यह डिजाइन सिंपल होते हुए भी बहुत एलिगेंट और ट्रेंडी दिखता है।
ब्लैक ड्रेस के साथ ब्लैक एंड व्हाइट नेल आर्ट एक एवरग्रीन चॉइस है। आप इसमें ज़ेब्रा प्रिंट, चेकर्ड डिजाइन या स्वाइरल पैटर्न ट्राय कर सकती हैं। यह आपको एक फंकी और यूनिक लुक देता है।
अगर आप किसी खास फंक्शन में जा रही हैं तो ब्लैक बेस पर स्टोन या स्टड्स लगाकर नेल आर्ट करें। यह नेल डिजाइन आपकी ड्रेस के साथ मैच करते हुए आपको क्वीन लुक देगा।
अगर आपको सिंपल लेकिन अट्रैक्टिव लुक चाहिए तो ब्लड रेड या बरगंडी शेड का सॉलिड नेल कलर ब्लैक ड्रेस के साथ हमेशा शानदार लगता है। यह बिना ज्यादा नेल आर्ट के भी स्टाइलिश इम्प्रेशन देता है।