क्रिसमस के मौके पर अपने लुक को खास बनाने के लिए नेल आर्ट परफेक्ट आइडिया है। आप रेड, ग्रीन, गोल्डन और व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। स्नोफ्लेक्स, क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज, रेनडियर, और गिफ्ट डिजाइन जैसी थीम्स ट्राई करें। ग्लिटर और गोल्डन शेड्स से नेल्स को फेस्टिव लुक दें।