Jan 11, 2025

चित्रांगदा सिंह का ग्लैमरस अवतार, ब्लैक ऑफ-शोल्डर लुक हुआ वायरल

Archana Keshri

बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन सेंस को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। चाहे वह गॉर्जियस एथनिक वियर हो या स्टनिंग वेस्टर्न ड्रेस, चित्रांगदा सिंह एक ऐसी दिवा हैं, जो हर बार अपने फैशन गेम को पॉइंट पर रखती हैं।

Source: @chitrangda/instagram

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उन्होंने ब्लैक ऑफ-शोल्डर गाउन पहना है। इस ड्रेस में बस्ट एरिया पर सिल्वर डीटेलिंग की गई है।

Source: @chitrangda/instagram

गाउन के साथ व्हाइट साटन के ड्रामेटिक पफ स्लीव्स जोड़ी गई हैं, जो उनके लुक को हाई-फैशन और रॉयल टच दे रहे हैं। गाउन का फॉल और फिटिंग इस ड्रेस को और भी आकर्षक बना रहा है।

Source: @chitrangda/instagram

इस ड्रेस के साथ उन्होंने डायमंड नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स पहने हैं। साथ ही उनके हाथों में डायमंड रिंग्स भी नजर आ रही हैं, जो उनके एलीगेंट स्टाइल को और उभार रही हैं।

Source: @chitrangda/instagram

इस ड्रेस के साथ उन्होंने ग्लैमरस मेकअप किया है। डार्क रेड लिपस्टिक उनके लुक को बोल्ड बना रही है। उन्होंने स्मोकी आईज के साथ अपने आई मेकअप को हल्का ग्लिटरी फिनिश दिया है।

Source: @chitrangda/instagram

साथ ही हाइलाइटर और ब्लश के साथ उनके फेस को शार्प और ग्लोइंग दिखाया गया है। इसके साथ उन्होंने सॉफ्ट वेव्स के साथ मिड-लेंथ हेयरस्टाइल अपनाया है।

Source: @chitrangda/instagram

इस ड्रेस के साथ उन्होंने ब्लैक हील्स पहनी हैं, जो गाउन के साथ परफेक्ट मैच कर रही हैं और उनके लुक को कंप्लीट कर रही हैं। इस लुक में एक्ट्रेस अपनी पर्सनालिटी को ध्यान में रखते हुए एक स्मार्ट और कॉन्फिडेंट पोज देती नजर आ रही हैं।

Source: @chitrangda/instagram

Lohri 2025 के लिए बेस्ट हैं Shehnaaz Gill के ये लुक, देखें एक से बढ़कर एक Photos