सिर्फ कपड़े नहीं, नेल आर्ट से भी पाएं परफेक्ट रक्षाबंधन लुक

Aug 01, 2025, 06:06 PM
Photo Credit : ( Pinterest )

रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को और भी मजबूत बनाने का दिन होता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

इस दिन बहनें पारंपरिक परिधानों में सजधज कर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं।

Photo Credit : ( Pinterest )

ऐसे में हर लड़की चाहती है कि वह इस खास मौके पर सबसे अलग और खूबसूरत दिखे।

Photo Credit : ( Pinterest )

ड्रेस, मेकअप और ज्वेलरी के साथ-साथ नेल आर्ट भी इस दिन के लुक को परफेक्ट बनाने में अहम भूमिका निभाता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

रक्षाबंधन जैसे त्योहार पर सिंपल नेल पेंट की जगह अगर आप थीम बेस्ड या फेस्टिव टच वाले नेल आर्ट को चुनती हैं, तो यह आपके पूरे लुक को खास बना सकता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

नेल आर्ट अब सिर्फ फैशन ट्रेंड नहीं रहा, बल्कि यह एक एक्सप्रेशन बन चुका है।

Photo Credit : ( Pinterest )

रक्षाबंधन के मौके पर आप अपने नेल्स पर ट्रेडिशनल रंगों का उपयोग कर सकती हैं, जैसे लाल, पीला, गोल्डन या फिर मेहंदी ग्रीन, जो इस त्योहार की भावना से मेल खाते हैं।

Photo Credit : ( Pinterest )

आजकल मार्केट में कई तरह के स्टिक-ऑन नेल्स और नेल टैटू भी मौजूद हैं, जिन्हें घर बैठे ही आसानी से लगाया जा सकता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

अगर आप सैलून नहीं जा सकतीं तो खुद भी क्रिएटिव नेल आर्ट कर सकती हैं, जिसमें सिंपल डॉट्स, लाइन वर्क या हल्का ग्लिटर इस्तेमाल कर सकती हैं।

Photo Credit : ( Pinterest )

इसके अलावा आप अपने नेल्स को भाई-बहन के प्यार की झलक देने वाले छोटे-छोटे सिंबल्स से भी सजा सकती हैं।

Photo Credit : ( Pinterest )

ये न केवल आपके लुक में चार चांद लगाएंगे, बल्कि हर कोई आपकी नेल क्रिएटिविटी की तारीफ भी करेगा।

Photo Credit : ( Pinterest )

ध्यान रहे कि नेल आर्ट करवाते समय आपके कपड़े और ज्वेलरी से उसका कॉम्बिनेशन अच्छा हो, ताकि आपका ओवरऑल लुक एकदम बैलेंस्ड और एलीगेंट लगे।

Photo Credit : ( Pinterest )

इस रक्षाबंधन अगर आप अपने नेल्स को भी अपने लुक का हिस्सा बनाएंगी, तो यकीन मानिए, यह छोटी-सी चीज भी आपके आत्मविश्वास को बढ़ा देगी।

Photo Credit : ( Pinterest )