(फोटो: काजोल/इंस्टाग्राम)

व्हाइट गाउन पहन कुछ यूं इठलाती नजर आईं काजोल 

Apr 04, 2023

Priya Sinha

(फोटो: काजोल/इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेसेस में से एक हैं काजोल।

(फोटो: काजोल/इंस्टाग्राम)

मौका था एनएमएसीसी इवेंट का जिसके लिए काजोल ने कुछ हटकर और नया लुक ट्राय किया।

(फोटो: काजोल/इंस्टाग्राम)

काजोल ने यहां व्हाइट कलर का डिजाइनर गाउन पहना हुआ है।

(फोटो: काजोल/इंस्टाग्राम)

अपने व्हाइट गाउन के साथ काजोल ने मोतियों की एक सुंदर सी नेकपीस को भी टीम-अप किया है।

(फोटो: काजोल/इंस्टाग्राम)

काजोल ने अपने ग्लैमरस व्हाइट लुक को लाइट मेकअप एंड बन हेयरस्टाइल के साथ कम्पलीट किया है।

(फोटो: आस्था शर्मा/इंस्टाग्राम)

काजोल यहां अपनी बेटी न्यासा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।