(फोटो: दीपिका/इंस्टाग्राम)

दीपिका पादुकोण के रॉयल लुक ने फैंस का खींचा ध्यान

Apr 01, 2023

Priya Sinha

बॉलीवुड की ‘पठान गर्ल’ दीपिका पादुकोण एक बार फिर अपने लुक को लेकर सुर्खियों में छा गई हैं।

(फोटो: दीपिका/इंस्टाग्राम)

मौका था नीता-मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर के उद्घाटन समारोह का जहां दीपिका का नया अवतार देखने को मिला।

(फोटो: दीपिका/इंस्टाग्राम)

दीपिका इस रॉयल लुक में बला की खूबसूरत लग रही हैं।

(फोटो: दीपिका/इंस्टाग्राम)

दीपिका की आउटफिट की बात करें तो उन्होंने एक भारी कशीदाकारी ड्रेस पहना है जिस पर एक लंबा और मैचिंग श्रग भी है।

(फोटो: दीपिका/इंस्टाग्राम)

अपने रॉयल लुक को दीपिका ने ग्लैमरस मेकअप एंड लो पोनीटेल हेयरस्टाइल के साथ कम्पलीट किया है।

(फोटो: दीपिका/इंस्टाग्राम)

दीपिका का ये अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वे फोटोज़ पर जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

(फोटो: दीपिका/इंस्टाग्राम)

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें