Source: reallyswara/insta

बेबाक स्वरा भास्कर का ब्लैक अवतार, हेटर्स ने उड़ाया मजाक

Source: reallyswara/insta

बेबाक अंदाज

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अभी बड़े पर्दे से दूर हैं पर सामाजिक मुद्दों पर वे बेबाक तरीके से अपनी राय हमेशा रखा करती हैं।

Source: reallyswara/insta

लेटेस्ट फोटोशूट

स्वरा ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट कराया है जिसमें उनका बोल्ड ब्लैक अवतार देखने को मिल रहा है।

Source: reallyswara/insta

लेडी बॉस लुक

स्वरा इस लेडी बॉस लुक में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। उनका ये ब्लैक अवतार फैंस को काफी बदला हुआ नजर आ रहा है।

Source: reallyswara/insta

हेटर्स ने उड़ाया मजाक

अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में स्वरा का मोटापा साफ झलक रहा है। वेट पुट ओन के कारण हेटर्स उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

Source: reallyswara/insta

जान से मारने की धमकी

हाल ही में स्वरा को जान से मारने की धमकी भी मिली थी और एक्ट्रेस ने वो धमकी भरा लेटर सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर भी किया था।

Source: reallyswara/insta

वर्कफ्रंट

अगर बात स्वरा के वर्कफ्रंट की करें तो वे जल्द ही फिल्म 'शीर कोरमा' और फिल्म 'जहां चार यार' में नजर आएंगी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

शिमरी आउटफिट में जैकलीन की अदाएं देख फैंस हुए क्लीन बोल्ड