May 09, 2023Suneet Kumar Singh
All Photos: Pexels
शादी की प्लानिंग की बात आती है तो सब काम निपटाने में बहुत वक़्त लग जाता है।
ऐसे में बहुत सारी लड़कियां कुछ काम आखिरी समय के लिए छोड़ देती हैं। लास्ट मिनट के लिए ऐसे कुछ कामों को बिलकुल नहीं छोड़ना चाहिए।
अपनी फाइनल लहंगा फिटिंग के लिए जाना न भूलें।
अपनी वैक्सिंग और मैनी-पेडीक्योर लास्ट वीक के लिए न छोड़ें।
अपने हेयर एंड मेकअप आर्टिस्ट से मिलकर एक ट्रायल सेशन कर लें।
शादी के कुछ दिनों बाद हनीमून पर भी जाना हो सकता है इसलिए इसकी पैकिंग पहले से ही कर लें।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें