Jan 22, 2025

येलो कलर की साड़ी से सूट तक, वसंत पंचमी पर ट्राई करें ये आउटफिट

Vivek Yadav

वसंत पंचमी हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। इस साल 2 फरवरी को वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा। ये दिन ज्ञान, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती को समर्पित है और माता को पीला रंग अति प्रिय है। ऐसे में इस दिन आप यहां से येलो कलर आउटफिट्स का आइडिया ले सकती हैं।

Source: @Daisy Shah/FB

वसंत पंचमी के दिन साड़ी पहनना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का ये लुक कॉपी कर सकती हैं।

Source: @Shraddha Kapoor/FB

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का ये लुक भी ट्राई कर सकती हैं।

Source: @Rashmika Mandanna/FB

सूट पहनना चाहती हैं ये तो रकुल प्रीत का ये लुक ट्राई कर सकती हैं।

Source: @Rakul Preet/FB

सूट में डेजी शाह भी कम हसीन नहीं लग रही हैं। वसंत पचंमी के दिन ये सूट आप भी ट्राई कर सकती हैं।

Source: @Daisy Shah/FB

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वसंत पंचमी पर ये साड़ी आप भी पहन सकती हैं।

Source: @Madhuri Dixit - Nene/FB

वसंत पंचमी के मौके पर ट्रेडिशनल आउटफिट में गॉर्जियस दिखने के लिए काजोल का ये लुक ट्राई कर सकती हैं।

Source: @Kajol/FB

माधुरी दीक्षित का ये लुक भी कमाल का है। वसंत पंचमी के दिन खुद को यूं तैयार कर सकती हैं।

Source: @Madhuri Dixit - Nene/FB

Lohri पर पहनने वाली हैं सूट तो इस तरह बनाएं अपना Hairstyle