Apr 12, 2024

बैसाखी पर दिखना है स्पेशल? एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन, पहने ये ट्रेडिशनल पंजाबी ड्रेस

Archana Keshri

बैसाखी के त्योहार पर आप सोनम कपूर का यह हैवी एंब्रायडरी वाला अनारकली सूट भी कैरी कर सकती हैं।

Source: @sonamkapoor/instagram

सारा अली खान का यह सफेद रंग का शरारा सेट बैसाखी में आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

Source: @saraalikhan95/instagram

करिश्मा कपूर का साटन सिल्क फुल फ्लेयर अंगरखा स्टाइल अनारकली कुर्ता पैंट बैसाखी के लिए परफेक्ट आउटफिट च्वाइस है। इस सूट पर एंब्रायडरी वर्क किया गया है।

Source: @therealkarismakapoor/instagram

बैसाखी के दिन आप माधुरी दीक्षित का ये येलो बॉर्डर प्रिंट और एंब्रायडरी वाला केप सेट कैरी कर सकती हैं।

Source: @madhuridixitnene/instagram

आलिया भट्ट का ये डस्टी पिंक जॉर्जेट पटियाला सूट फेस्टिवल के लिए काफी बेहतरीन रहेगा। वहीं, पटियाला सूट के साथ हैवी दुपट्टा ट्रेडिशनल लुक देता है।

Source: @aliaabhatt/instagram

बैसाखी के लिए सोनम बाजवा का यह पर्पल कलर सूट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह सूट ना तो ज्यादा हैवी है और ना ही सिंपल।

Source: @sonambajwa/instagram

फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में अनुष्का शर्मा द्वारा पहना गया यह हेवी वर्क वाला पटियाला सूट बैसाखी के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

Source: @anushkasharma/instagram

नोरा फतेही का यह अनारकली सूट बेहद आरामदायक होगा और स्टाइलिश भी लगेगा। इसके साथ चूड़ीदार पायजामा पहनकर अपने लुक को और भी बेहतरीन बना सकती हैं।

Source: @norafatehi/instagram

समर लुक में काफी खुश दिखीं ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की ये एक्ट्रेस