Apr 12, 2024
बैसाखी के त्योहार पर आप सोनम कपूर का यह हैवी एंब्रायडरी वाला अनारकली सूट भी कैरी कर सकती हैं।
Source: @sonamkapoor/instagram
सारा अली खान का यह सफेद रंग का शरारा सेट बैसाखी में आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
Source: @saraalikhan95/instagram
करिश्मा कपूर का साटन सिल्क फुल फ्लेयर अंगरखा स्टाइल अनारकली कुर्ता पैंट बैसाखी के लिए परफेक्ट आउटफिट च्वाइस है। इस सूट पर एंब्रायडरी वर्क किया गया है।
Source: @therealkarismakapoor/instagram
बैसाखी के दिन आप माधुरी दीक्षित का ये येलो बॉर्डर प्रिंट और एंब्रायडरी वाला केप सेट कैरी कर सकती हैं।
Source: @madhuridixitnene/instagram
आलिया भट्ट का ये डस्टी पिंक जॉर्जेट पटियाला सूट फेस्टिवल के लिए काफी बेहतरीन रहेगा। वहीं, पटियाला सूट के साथ हैवी दुपट्टा ट्रेडिशनल लुक देता है।
Source: @aliaabhatt/instagram
बैसाखी के लिए सोनम बाजवा का यह पर्पल कलर सूट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह सूट ना तो ज्यादा हैवी है और ना ही सिंपल।
Source: @sonambajwa/instagram
फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में अनुष्का शर्मा द्वारा पहना गया यह हेवी वर्क वाला पटियाला सूट बैसाखी के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
Source: @anushkasharma/instagram
नोरा फतेही का यह अनारकली सूट बेहद आरामदायक होगा और स्टाइलिश भी लगेगा। इसके साथ चूड़ीदार पायजामा पहनकर अपने लुक को और भी बेहतरीन बना सकती हैं।
Source: @norafatehi/instagram
समर लुक में काफी खुश दिखीं ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की ये एक्ट्रेस