Source: rupaliganguly/insta
Source: rupaliganguly/insta
टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली।
Source: rupaliganguly/insta
अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में रूपाली बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की गिफ्ट की हुई खूबसूरत येलो साड़ी में नजर आ रही हैं।
Source: rupaliganguly/insta
रुपाली ने ‘रविवार विद स्टार परिवार’ के शो पर ये खुलासा किया था कि वे पहले अक्षय कुमार को राखी बांधा करती थीं। लेकिन वक़्त के साथ सब छूट गया।
Source: rupaliganguly/insta
रुपाली को कई सालों बाद टीवी शो पर अक्षय को फिर से राखी बांधने का मौका मिला और इसके बदले में उन्हें अक्षय से ये खूबसूरत साड़ी भी मिली।
Source: rupaliganguly/insta
रुपाली ने अक्षय की गिफ्टेड साड़ी 'रक्षाबंधन’ के दिन पहनी थी और उन्होनें तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा - मैं इस खूबसूरत साड़ी को बहुत प्यार करती हूं। अक्षय कुमार ये मेरा पसंदीदा रंग भी है। इतना विचारशील होने के लिए धन्यवाद। ये बेशकीमती गिफ्ट है…’
Source: akshaykumar/insta
बता दें, अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘रक्षा बंधन’ थिएटर में कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। अक्षय की ये साल की तीसरी फिल्म है जिसने निराश किया है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें