हाल ही में मुंबई के ताज लैंड्स एंड में स्टाइल आइकॉन अवॉर्ड 2024 होस्ट किया गया। इस इवेंट में बॉलीवुड के सभी सेलेब्स शामिल होने पहुंचे। अनन्या पांडे इस अवॉर्ड फंक्शन में बेहद ग्लैमरस लुक में पहुंची थीं।
इवेंट में अनन्या सी ग्रीन थाई स्लिट शिमरी ड्रेस पहने नजर आईं। इस ड्रेस को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट hlorenzo.com के मुताबिक, लंदन स्थित फैशन डिजाइनर डेविड कोमा ने डिजाइन किया है।
ब्लू क्रॉप टॉप के साथ साइड स्लिट स्कर्ट में अनन्या का लुक काफी बोल्ड लग रहा था।
इस ड्रेस में एक्ट्रेस अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं।
शॉपिंग वेबसाइट hlorenzo.com के अनुसार, अनन्या की इस ड्रेस की कीमत 3424 डॉलर यानी 2.85 लाख रुपये के आसपास है।
वेबसाइट पर जहां स्कर्ट की कीमत $ 2415 बताई गई है, वहीं टॉप की कीमत $ 1009 है।
इस शिमरी ड्रेस के साथ अनन्या ने क्लियो ग्रीन मिरर पॉइंटेड हिल्स सैंडल पहना था।
अनन्या ने लाइट मेकअप और ओपन हेयरस्टाईल से अपने लुक को कम्पलीट किया है।