May 24, 2023Vivek Yadav

Source:@iamamyjackson/Insta

Amy Jackson का कान्स में ग्लैमरस अवतार

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में ऐमी जैक्शन जब ब्लैक गाउन में पहुंची तो हर किसी की निगाहें उन्हीं पर टिकी रह गई।

एक्ट्रेस ने इस दौरान जो ड्रेस पहनी थी उसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

कान्स के रेड कार्पेट पर ऐमी जैक्शन ब्लैक गाउन में पहुंची जिसमें वो बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं।

ऐमी का ये ब्लैक वन शोल्डर गाउन है जिसमे वो बेहद स्टाइलिश लग रही हैं।

इस गाउन में ऐमी जैक्शन अपना लेग्स फ्लॉन्ट करती नजर आईं।

ऐमी जैक्शन की हर अदा बेहद कातिलाना है।